किसी भी बैंक का बैलेंस मिस कॉल लगाकर कैसे चेक करें | how to check bank balance by missed call
दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि आप किस तरह से किसी भी बैंक का बैलेंस सिर्फ मिस्ड कॉल लगा करके या एसएमएस भेज करके चेक कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम लोगों को अपने बैंक का बैलेंस चेक करना होता है और हमारे पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं होती है या फिर हम लोग गूगल पर फोन पर या स्मार्ट फोन यूज़ नहीं करते हैं जिसकी वजह से हम अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर पाते हैं तो ऐसी इस स्थिति में आप लोग किसी भी बैंक का बैलेंस सिर्फ मिस्ड कॉल लगा कर के ही चेक कर सकते हैं।
मिस कॉल लगाकर बैलेंस चेक करने के फायदे
Missed call banking benefits
दोस्तों मिस कॉल लगा कर किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है सिर्फ कीपैड वाला मोबाइल है फिर भी आप किसी भी बैंक का बैलेंस सिर्फ मिस्ड कॉल लगा करके या s.m.s. भेज करके चेक कर सकते हैं।
मिस कॉल लगा कर के किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करने का एक फायदा यह भी है कि आपका टाइम बर्बाद नहीं होता है।
मिस कॉल लगाकर बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?
How to check bank balance by missed call
मिस कॉल लगा कर किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है
सबसे पहले आपको जिस भी बैंक का बैलेंस चेक करना हो उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर को अपने मोबाइल के डायलर पैड में डायल करना है।
अब आपको इस नंबर पर कॉल करनी है
आप की कॉल अपने आप ही कट जाएगी
इसके बाद कुछ ही सेकेंड के अंदर आपके बैंक का बैलेंस s.m.s. के माध्यम से आपको पता चल जाएगा।
Note - कुछ बैंकों के हेल्पलाइन नंबर नीचे दिए गए हैं।
S.m.s. भेज कर किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
How to check bank balance by sms
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन कर लेना है।
अब आप जिस भी बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस बैंक के s.m.s. हेल्पलाइन नंबर को टाइप कर देना है।
अब आपको BAL<account number> टाइप करके s.m.s. भेज देना है
कुछ ही सेकंड के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें कि आपकी बैंक में जितना भी बैलेंस है वह लिखा हुआ रहेगा।
मिस कॉल लगाकर बैंक बैलेंस चेक करने के नंबर
Missed call banking helpline numbers
State bank of India
1. Bank Balance - 09223766666
2. Mini Statement - 09223866666
3. Costumer Care Number - +91-1800-425-3800
Punjab National Bank
1. Bank Balance - 0120-2303090
2. Mini Statement - 18001802223
3. Costumer Care Number - 18001802222
HDFC Bank
1. Bank Balance - 18002703333
2. Mini Statement - 18002703355
3. Costumer Care Number - 18004254332
Baroda UP gramin Bank
1. Bank balance - 180030101886 or 9986454440
2. Mini statment - 8468001122
3. Customer care - 1800 258 4455
Bank of Baroda
1. Bank Balance - 8468001111
2. Mini Statement - 8468001122
3. Costumer Care Number - +91-1800-102-4455
Bank of India
1. Bank Balance - 09215135135
2. Mini Statement by SMS - TRANS<sms password> Ex. BAL 1234
3. Costumer Care Number - 1800220229
Union Bank
Allahabad Bank
1. Bank Balance - 09224150150
2. Mini Statement - 09224150150
3. Costumer Care Number - 18004250018
DENA Bank
1. Bank Balance - 09289356677
2. Mini Statement - 09278656677
3. Costumer Care Number - 18002336427
Mahindra Kotak Bank
1. Bank Balance - 18002740110
2. Mini Statement by SMS - TXN<Last 4 digits of A/C No> EX. TXN 1234
3. Costumer Care Number - 18602662666
Central Bank of India
1. Bank Balance - 092222500
2. Mini Statement - 095551444
3. Costumer Care Number - 1800221911
Union Bank
1. Bank Balance - 09223008586
2. Mini Statement by sms : UMNS to 09223008486 EX. SMSUMNS to 09223008486
3. Costumer Care Number - 18002082224
Vijaya Bank
1. Bank Balance - 18002665555
2. Mini Statement - 18001035535
3. Costumer Care Number - 18004255885
YES Bank
1. Bank Balance - 09840909000
2. Mini Statement - 09223921111
3. Costumer Care Number - 18002000
Syndicate Bank
1. Bank Balance - 09664552255
2. Mini Statement by sms : STXN<Customer ID> EX. STXN 123456
3. Costumer Care Number - 08026639966
India post payment Bank
1. Bank Balance - 8424026886
2. Mini Statement - 8424026886
3. Costumer Care Number - +91-155299
Airtel payment Bank
1. Bank Balance - 9971199711
2. Mini Statement - 9971199711
3. Costumer Care Number - 8800688006
इन बैंकों के अलावा अगर आपका खाता किसी और बैंक में है, तो आप लोग अपनी बैंक का नाम कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं मैं आपकी बैंक के मिस कॉल नंबर और हेल्पलाइन नंबर भी लिख दूंगा।
किसी भी बैंक का हेल्पलाइन नंबर कैसे निकाले ?
How to find any bank missed call or SMS number ?
किसी भी बैंक के मिस कॉल नंबर हेल्पलाइन नंबर या s.m.s. बैंकिंग नंबर को निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में उस बैंक का नाम टाइप करना है और उसके अगर आपको मिस कॉल नंबर निकालना है तो मिस्ड कॉल लिख देना है या मिनी स्टेटमेंट निकालना है तो मिनी स्टेटमेंट लिख देना है -
इस तरह से आप किसी भी बैंक के हेल्पलाइन नंबर या मिस कॉल नंबर को आसानी से निकाल सकते हैं, और अपनी बैंक का बैलेंस घर बैठे ही बिना बैंक जाए चेक कर सकते हैं।
धन्यवाद दोस्तों
Thank you !
1 Comments
bhai is website se kitna earn kar lete ho
ReplyDelete